8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान बंधुओं ने कोरोना प्रभावित लोगों के लिए दान में दिए 10 हजार किलो चावल

Highlight - इरफान पठान और यूसुफ पठान ने बड़ौदा में की प्रभावित लोगों की मदद - भारत में 3500 से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification
irfan_and_yusuf.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खिलाफ देश इस वक्त एक मुश्किल जंग लड़ रहा है। हालांकि इस जंग में मदद के हाथ लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ( Irfan Pathan ) ने अपने बड़े भाई यूसुफ पठान ( Yusuf Pathan ) के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों के लिए जरूरतमंद सामान दान किया है।

धोनी को गाली देने वाले कांड पर बोले नेहरा, 'मैंने माही के साथ गलत व्यवहार किया था'

इरफान और यूसुफ ने दिए 10 हजार किलो चावल

दरअसल, पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग तकलीफ का सामना कर रहे हैं। इन्हीं लोगों की मदद के लिए पठान बंधुओं ने जरूरतमंदों लोगों के लिए 10 हजार किलो ग्राम चावल और 700 किलो ग्राम आलू दान किए। इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अपने गृहनगर बड़ौदा में ये मदद दी है।

इससे पहले गांगुली भी दे चुके हैं 50 लाख रुपए के चावल

आपको बता दें कि जरूरतमंद लोगों को चीनी-चावल मुहैया कराने का काम सबसे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया था। सौरव गांगुली ने एक चावल कंपनी के साथ मिलकर 50 लाख रुपये के चावल जरूरतमंद लोगों को दान दिए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने इस्कॉन मंदिर के साथ मिलकर लोगों के खाने का इंतजाम किया और वहीं 20 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया।

हिंदुस्तान में 3500 के पार जा चुका है संक्रमित लोगों का आंकड़ा

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले 3500 के पार जा चुका है। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भारत में 100 करीब पहुंच चुकी है। भारत सरकार ने इस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है जो 14 अप्रैल तक चलेगा।