scriptजम्मू-कश्मीर मामले पर इरफान पठान का ट्वीट, मेरा दिल और दिमाग घाटी में है | Irfan Pathan says my heart and mind in set on Kashmir | Patrika News

जम्मू-कश्मीर मामले पर इरफान पठान का ट्वीट, मेरा दिल और दिमाग घाटी में है

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2019 03:41:02 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

इरफान पठान ( Irfan pathan ) और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का सपोर्टिव स्टाफ रविवार को ही घाटी से लौट आया है।

Irfan Pathan

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को केंद्र की मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से पूर्ण राज्य का दर्ज छिन गया है और उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। साथ ही लद्दाख को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है। इतना सबकुछ होने से पहले सरकार ने एहतियात के तौर पर वहां फंसे हुए सभी टूरिस्टों और अमरनाथ यात्रियों को घाटी से वापस बुलाने के निर्देश जारी किए थे। इस बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर इरफान पठान भी कश्मीर में क्रिकेट एसोसिएसशन के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन सरकार की अपील के बाद वो रविवार को वापस लौट आए।

पठान ने किया कश्मीर मामले पर ट्वीट

इरफान पठान ने कश्मीर से लौटकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मेरा दिल और दिमाग दोनों कश्‍मीर में है। मेरा दिल और दिमाग भारतीय आर्मी व भारतीय कश्‍मीरी भाईयों-बहनों पर लगा है।’ आपको बता दें कि इरफान पठान के अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्‍टाफ ने कश्मीर छोड़ने की अनुमित मांगी थी। इन सभी ने रविवार को कश्मीर छोड़ दिया। इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सैयद आशिक हुसैन बुखारी ने एक वेबसाइट से कहा था, ‘जी हां, जम्‍मू-कश्‍मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने पठान और सपोर्ट स्‍टाफ के अन्‍य सदस्‍यों को राज्‍य से जाने के लिए कहा है। इन सभी को रविवार को भेज दिया गया। जो चयनकर्ता क्षेत्र के नहीं है, उन्‍हें भी अपने-अपने स्‍थानों पर भेज दिया गया है।’

 

https://twitter.com/hashtag/Kashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

घरेलू क्रिकेट सीजन पर पड़ेगा असर

जम्मू-कश्मीर में सियासी उथल-पुथल की वजह से वहां शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट सीजन में जम्मू-कश्मीर की टीम को बड़ा झटका लगा है। 17 अगस्‍त से दिलीप ट्रॉफी शुरू होगी और इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा। रणजी ट्रॉफी 9 दिसंबर से शुरू होगी, लेकिन इससे पहले ही 100 से अधिक क्रिकेटर्स को घर भेजा जा रहा है। यह क्रिकेटर्स अलग-अलग उम्र के हैं। ये सभी क्रिकेटर्स श्रीनगर के शेर-ई-कश्‍मीर स्‍टेडियम में शिविर में शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो