
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। असम से शुरू हुई हिंसा अब दिल्ली तक आ पहुंची है। गुरूवार से दिल्ली के जामिया इलाके में छात्रों का प्रदर्शन जारी है, लेकिन कथित तौर पर पुलिस ने रविवार को कैंपस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी की। देश में एक धड़ा दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने पुलिस की इस कार्रवाई पर टिप्पणी की है।
पठान ने की है लोगों से शांत रहने की अपील
इरफान पठान ने पुलिस की कार्रवाई पर चिंता जाहिर की है। पठान ने एक ट्वीट पर लोगों से शांत रहने की अपील की है। इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही रहेगा, लेकिन मुझे और मेरे देश को चिंता जामिया मीलिया के छात्रों को लेकर है।'' पठान के इस ट्वीट पर कई फैंस ने उन्हें ये कहा है कि छात्रों को पढ़ाई करने के लिए कहिए, वो पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएं।
आपको बता दें कि इरफान पठान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पठान ने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है।
गौरतलब है कि रविवार को इस एक्ट को लेकर विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार बसों के साथ साथ पुलिस की दो गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में प्रदर्शन करने वाले कई छात्रों को घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस मामले में छात्रों, पुलिस और दमकलकर्मियों समेत लगभग 60 लोग घायल हो गए।
Published on:
16 Dec 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
