
साउथ अफ्रीका A के खिलाफ ईशान किशन को दिया गया कप्तानी का मौका
नई दिल्ली । बिहार की मिट्टी से निकले कई सितारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ा नाम कमाया है। देश और दुनिया में कई बड़ी जगहों पर बिहार के लोग आपको मिल ही जाएंगे। बात अगर क्रिकेट की हो तो इसमें भी बिहार के कई बेटों ने बिहार का नाम ऊंचा किया है । भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को भी बिहार से जोड़ा जाता है।अब बिहार से ही एक और चेहरा भारतीय क्रिकेट में काफी तेजी से ऊपर आ रहा है । इसलिए इसका इनाम भी उसे मिला है । हम बात कर रहे हैं पटना के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जिन्हे भारतीय क्रिकेट में एक बड़े स्तर पर कप्तानी का मौका दिया गया है।
आईपीएल में किया हैं बढ़िया प्रदर्शन -
ईशान किशन आईपीएल के 11वें सीजन में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल -11 में कई यादगार पारियां खेली। जिसमें केकेआर के खिलाफ उनकी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी सबसे खास रही थी। आईपीएल के बाद ईशान ने अपने प्रदर्शन को इंग्लैंड में जारी रखा है। संजू सैमसन की जगह पर इंडिया ए टीम में शामिल किए गए ईशान ने वनडे सीरीज के दौरान अच्छी बल्लेबाजी की थी ।
30 जुलाई को होगा मुकाबला-
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं । उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान को इस महीनें के अंत में भारत के दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। ये मैच इस महीनें के अंत में यानि 30 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में खेला जाएगा।
इस तरह से है बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की टीम -
ईशान किशन(कप्तान और विकेटकीपर), आर संजय, ए.आर ईश्वरन, ध्रुव शौर्य, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, जलज सक्सेना, सिद्धेश लाड, मिहिर हिरवानी, धर्मेन्द्र सिंह जडेजा, आवेश खान, शिवम मावी, ईशान पोरेल और अतित सेठ ।
Published on:
19 Jul 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
