
Ishan kishan, Indian Cricket Team: भारतीय खब्बू विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन का करियर खतरे में हैं। वे लंबे समय से भारतीय टीम से बहार हैं। ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इसके बाद से वे टीम सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और अब इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से वे गायब हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशान को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था कि ईशान ने खुद टीम से अपना नाम वापस लिया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी। वहीं रणजी ट्रॉफी के लिए भी ईशना किशन ने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को कोंटेक्ट नहीं किया है और ना ही आगे का कुछ प्लान बताया है।
टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन का रवैया अगर ऐसा ही रहा तो वे जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। इस समय भारतीय टीम के पास विकेट कीपर के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन और जीतेश शर्मा हैं। ईशान ने फ्युचर प्लान को लेकर बीसीसीआई से कोई डिस्कशन नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सेलेक्शन में भी ईशान के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खेला जाएगा। ईशान इसमें मुंबई इंडियन (MI) के लिए खलते हुए नज़र आएंगे।
Updated on:
01 Feb 2024 05:52 pm
Published on:
01 Feb 2024 05:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
