
Ishan Kishan
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चोट लगने की वजह से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस मैच में खेलने का मौका मिला। ईशान को अपने बर्थडे के दिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एक रिकॉर्ड भी बना दिया। मैच में उतरने से पहले ईशान किशन ने टीम के साथियों से एक वादा किया था, जिसको उन्होंने मैदान में उतरते ही पूरा किया। इस बात का खुलासा ईशान ने मैच के बाद किया।
सिक्स के साथ खोला खाता
ईशान किशन ने अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में सिक्स लगाकर खाता खोला। इसके साथ वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने रनों का खाता सिक्स के साथ खोला है। ईशान ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि वह किसी भी कीमत पर डेब्यू मैच की शुरुआत सिक्स के साथ करना चाहते हैं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धयशतक लगाया।
अजय जड़ेजा भी रह गए हैरान
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों से कहा था कि वह पहली बॉल पर सिक्स मारना चाहेंगे। चाहे बॉन कहीं भी आए, लेकिन वह सिक्स ही लगाएंगे। मैदान पर उतरते ही ईशान ने अपना यह वादा पूरा भी किया। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के शो में ईशान ने इस बात का खुलासा किया। ब्रॉडकास्टर्स शो में यह बात ईशान ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जड़ेजा से कही। अजय जडेजा भी उनकी यह बात सुनकर हैरान रह गए क्योंकि कोई भी बल्लेबाज अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में इस तरह का रिस्क लेने से बचता है।
42 गेंदों में बनाए 59 रन
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने 1—0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच कल मंगलवार को खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में ईशान किशन ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 59 रन बनाए। इसमें उन्होंने 8 चौके और 2 सिक्स लगाए। ईशान किशन ने पहला सिक्स उस बॉल पर जड़ा था, जिससे पहले गेंदबाज को पृथ्वी शॉ का विकेट मिला था। अगली गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा था।
Updated on:
19 Jul 2021 01:51 pm
Published on:
19 Jul 2021 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
