5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इशांत शर्मा चोटिल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा को सीधे हाथ की दो अंगुलियों में चोट लग गई और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी।

2 min read
Google source verification
ishant_sharma.jpg

नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के मुख्य तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma Injury) चोटिल हो गए और उन्हें अपनी सीधे हाथ की दो अंगुलियों की सर्जरी करवानी पड़ी है। इशांत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबले में चोट लग गई थी। लेकिन कहा जा रहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:—रेडबर्ड ने राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

इशांत को करवानी पड़ी सर्जरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीनियर पदाधिकारी ने बताया, ‘इशांत के सीधे हाथ की मध्य और चौथी अंगुली में कई टांके लगे हैं। हालांकि, इशांत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अगले दिन 10 दिन में टांके खुल जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल छह हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।’

इशांत को प्रैक्टिस करने आ सकती हैं दिक्कतें
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पूरी होने से पहले इशांत के ठीक होने की पूरी उम्मीदें हैं। लेकिन इससे पहले उन्हें प्रैक्टिस सेशन में इंजरी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास ना कर पाएं।

4 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:—न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना नहीं कर पा रहा भारत, 13 साल में लगातार छठा ICC टूर्नामेंट हारा

टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा।