25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2026: पहली बार इस देश ने विश्व कप में क्वालीफाई कर रचा इतिहास, नाम सुन चौंक जाएंगे आप 

Italy Qualify for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए नीदलैंड्स के साथ एक ओर देश ने क्‍वालीफाई किया है, जिसका नाम सुन आप हैरान रह जाएंगे, क्‍योंकि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस देश ने विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 12, 2025

Italy Qualify for T20 World Cup 2026

Italy Qualify for T20 World Cup 2026: पहली बार टी वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई करने वाली इटली की टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Italy Qualify for T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्‍त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफिकेशन का दौर जारी है। नीदलैंड्स के साथ एक ओर देश ने इस मेगा इवेंट के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है, जिसका नाम सुन आप भी हैरान रह जाएंगे, क्‍योंकि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस देश ने विश्‍व कप के लिए क्‍वालीफाई किया है। इस देश का नाम इटली है, जिसने यूरोप क्वालीफायर से इस प्रतिष्ठित आयोजन में अपनी जगह पक्की की है। इस टी20 विश्‍व कप का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच होने की संभावना है।

इटली यूरोपीय क्वालीफायर में सिर्फ एक मैच हारी

नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप 2026 के यूरोपीय क्वालीफायर में 4 में से 3 मैच जीतते हुए 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उसने ने पहले जर्सी को 7 विकेट से हराया। उसके बाद ग्वेर्नसे के खिलाफ 73 रनों से शानदार जीत हासिल की। उसे इस क्‍वालीफायर में एकमात्र हार अपने दूसरे मैच में स्कॉटलैंड से मिली।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्स हैं इटली के कप्‍तान

इटली ने पहली बार इस आयोजन के लिए क्वालीफाई करके एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स की अगुवाई वाली यह टीम चार में से केवल दो मुकाबले ही जीत पाई, जबकि एक मैच रद्द हो गया। फिर भी वे 5 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे। इटली ने जर्सी को हराकर 2026 के टी20 विश्व कप में जगह बनाई है।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड और इटली।