11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रणजी ट्रॉफी राउंडअप : जलज के ऑलराउंड जलवे से पिछड़ा राजस्थान

जलज सक्सेना की घातक गेंदबाजी के बाद नाबाद 102 रन की शतकीय पारी से केरल ने राजस्थान को तीसरे दिन आठ विकेट शेष रहते 309 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

3 min read
Google source verification
Ranji Trophy,Indian domestic cricket,rajasthan ranji team,jalaj saxena,

रणजी राउंडअप...
तिरुवनंतपुरम। जलज सक्सेना (85 रन पर आठ विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नाबाद 102 रन की शतकीय पारी के हरफनमौला खेल से केरल ने राजस्थान के खिलाफ ग्रुप-बी मैच के तीसरे दिन आठ विकेट शेष रहते 309 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। केरल ने राजस्थान को पहली पारी में 243 पर ढेर करने के बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 217 रन बना लिए हैं। जलज (102) और संजू सैमसन (72) पर नाबाद हैं।

फैज ने विदर्भ को संभाला
नागपुर। कप्तान फैज फैजल (125) की बेहतरीन शतकीय पारी से विदर्भ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ ग्रुपञडी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 331 रन बना लिए। वह अभी छत्तीसगढ़ के स्कोर से 158 रन पीछे है।

मध्यप्रदेश का परफेक्ट 10
अगरतला। मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-सी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर बोनस सहित सात अंक हासिल कर लिए। एमपी ने पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद त्रिपुरा को उसकी दूसरी पारी में 103 पर ऑल आउट कर दिया। अंकित शर्मा ने चार और मिहिर हिरवानी ने पांच विकेट निकाले। एमपी ने फिर इसी दिन दूसरी बार मैदान पर उतरते हुए 49 रन के आसान लक्ष्य को 14.2 ओवर में 52 रन बनाकर हासिल कर जीत की औपचारिकता भी पूरी कर दी।

गुजरात पारी और 64 रन से जीता
सूरत। पीयूष चावला (38 रन पर चार विकेट) ने अपनी नई टीम की तरफ से कमाल के प्रदर्शन और हार्दिक पटेल (49 रन पर पांच विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से गुजरात ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच में गुरुवार को पारी और 64 रन से जीत अपने नाम कर ली। गुजरात ने अपनी पहली पारी में 143 ओवर में 455 रन का बड़ा स्कोर बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और जम्मू एवं कश्मीर को उसकी दूसरी पारी में 34.3 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट कर मैच जीत लिया। इससे पहले सुबह गुजरात ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 276 रन से आगे बढ़ाई। बल्लेबा•ा मनप्रीत जुनेजा ने 131 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली जबकि चिराग गांधी ने 86 रन बनाए। जम्मू कश्मीर की ओर से परवेज रसूल ने गुजरात के पहली पारी में चार विकेट और मानिक गुप्ता ने पांच विकेट लिए। लेकिन फिर जम्मू एवं कश्मीर की दूसरी पारी 130 पर ही सिमट गई। उसकी तरफ से राम दयाल का 29 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा।

पंजाब जीत के करीब
पोरवोरिम। पंजाब ने गोवा को रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 246 रन पर ढेर कर फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। गोवा अब दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 67 रन बना चुकी है और अभी उसे पारी की हार से बचने के लिए आठ विकेट शेष रहते 322 रन और बनाने हैं।

डागर और पालीवाल ने हरियाणा को संभाला
रांची। रजत पालीवाल (नाबाद 44) और राहुल डागर (64) की पारियों ने हरियाणा को झारखंड के खिलाफ ग्रुप-बी मैच के तीसरे दिन गुरुवार को काफी हद तक संभाल लिया। झारखंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिससे उसे 217 रन की मजबूत बढ़त मिली थी। लेकिन हरियाणा ने तीसरे दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 141 रन बना लिए हैं और वह फिलहाल छह विकेट शेष रहते विपक्षी टीम से 76 रन पीछे है।

महाराष्ट्र को 297 रन की मजबूत बढ़त
लखनऊ। चिराग खुराना (53 रन पर छह विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को ग्रुप-ए मैच में 271 रन पर ढेर करने के बाद गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 256 रन बना लिए। महाराष्ट्र की कुल बढ़त अब 297 रन हो गई है, जबकि उसके छह विकेट सुरक्षित हैं। बल्लेबा•ा राहुल त्रिपाठी ने 91 रन और कप्तान अंकित बावने ने 58 रन बनाए।

सेना को 326 का लक्ष्य
नई दिल्ली। गुरङ्क्षवदर ङ्क्षसह और आकाश वशिष्ठ के चार-चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी से हिमाचल ने सेना को ग्रुप-डी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 215 पर ढेर कर दिया। हिमाचल ने फिर अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 176 रन बनाकर ढेर कर दी और 325 रन की मजबूत बढ़त के आधार पर सेना के सामने जीत का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। सेना दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 28 रन बना चुकी है और वह जीत से अभी 298 रन पीछे है।

मुंबई को नौ रन की मामूली बढ़त
मुंबई। बाबा इंद्रजीत (152) और यो महेश (नाबाद 103) के शतकों से तमिलनाडु ने मुंबई के खिलाफ ग्रुप-सी मैच में पहली पारी में 450 रन का विशाल स्कोर बना लिया। मुंबई ने इसके बाद स्टम्प्स तक दूसरी पारी में अखिल हेरवदकर (नाबाद 24) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56) की पारियों से एक विकेट पर 85 रन बना लिए। उसके पास फिलहाल नौ रन की मामूली बढ़त है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग