बीसीसीआई को धोखा देने वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, 25 गेंदों पर कूटे 110 रन
नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 04:32:56 pm
Jason Roy : इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार फैंस को जेसन रॉय के बल्ले का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई को धोखा दिया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने पीएसएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिसके वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइये जानतेे हैं कि जेसन ने क्या किया था?


बीसीसीआई को धोखा देने बल्लेबाज ने पाकिस्तानी में मचाई तबाही, 25 गेंदों पर कूटे 110 रन।
Jason Roy : बीसीसीआई और हार्दिक पांड्या को धोखा देने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय की बल्लेबाजी को आप इस बार आईपीएल में मिस करेंगे। हालांकि हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिसके वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बीते दिनों क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया था। उस मैच में जेसन रॉय ने महज 25 गेंदों पर 100 से भी अधिक रन बरसाए थे। क्रिकेट फैंस को इस बार आईपीएल में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?