scriptjason roy cheats BCCI smashed 110 runs on 25 balls in pakistan super league PSL | बीसीसीआई को धोखा देने वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, 25 गेंदों पर कूटे 110 रन | Patrika News

बीसीसीआई को धोखा देने वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, 25 गेंदों पर कूटे 110 रन

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 04:32:56 pm

Submitted by:

lokesh verma

Jason Roy : इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार फैंस को जेसन रॉय के बल्ले का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई को धोखा दिया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने पीएसएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिसके वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइये जानतेे हैं कि जेसन ने क्या किया था?

jason-roy-cheats-bcci-smashed-110-runs-on-25-balls-in-pakistan-super-league-psl.jpg
बीसीसीआई को धोखा देने बल्लेबाज ने पाकिस्तानी में मचाई तबाही, 25 गेंदों पर कूटे 110 रन।
Jason Roy : बीसीसीआई और हार्दिक पांड्या को धोखा देने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय की बल्लेबाजी को आप इस बार आईपीएल में मिस करेंगे। हालांकि हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिसके वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बीते दिनों क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया था। उस मैच में जेसन रॉय ने महज 25 गेंदों पर 100 से भी अधिक रन बरसाए थे। क्रिकेट फैंस को इस बार आईपीएल में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद थी, लेकिन इस बार वह आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.