22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम में नहीं है जलन की भावना, हम वर्ल्ड कप जीतने को तैयार: जसप्रीत बुमराह

MRF टायर ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ODI क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज हैं।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 26, 2018

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बावजूद भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। बुमराह को पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अंगूठे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और उनका एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में भी खेलना तय नहीं है।


टीम ने नहीं है कोई जलन: बुमराह-
बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की वेबसाइट पर कहा, " एक इकाई के रूप में टीम काफी मजबूत है। हर कोई खुश है।" उन्होंने कहा, " टीम के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं। टीम में कोई जलन नहीं है। जब टीम अच्छा करती है तो हर कोई खुश होता है।"

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज का नया गेल: वनडे में खेली T20 जैसी तूफानी पारी- 93 गेंदों में 7 छक्के जड़ बांग्लादेश को चटाई धूल
वर्ल्ड कप की हो रही अच्छी तैयारी-
भारतीय टीम जनवरी 2016 के बाद से पहली बार कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज हारी है। लेकिन यॉर्करमैन बुमराह का मानना है कि इस हार के बावजूद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और टीम के खिलाड़ियों का पूरा ध्यान अगले साल होने वाले विश्व कप पर है। 24 वर्षीय बुमराह ने कहा, "हमने पिछले दो-तीन वर्षो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां कोई व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं है जिसे खिलाड़ी हासिल करना चाहता हो। यह एक टीम का लक्ष्य है। टीम विश्व कप के लिए भी काफी अच्छी तैयारी कर रही है।"

यह भी पढ़ें- 44 रन पर भारत ने गंवा दिए थे 3 विकेट, बॉस की तरह खेले कार्तिक- 92 गेंदों में 15 चौके जड़ नाबाद
टीम में सकारात्मक माहौल-
भारत के लिए तीन टेस्ट, 37 वनडे और 35 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके बुमराह ने कहा, "हर कोई टीम के लिए कुछ करना चाहता है जो कि आगे बढ़ने की दिशा में एक अच्छा संकेत है। यह एक सकारात्मक संदेश है जिससे आगामी विदेशी दौरों पर काफी मदद मिल सकती है।"