1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jasprit Bumrah की वापसी, जानें क्‍या मुंबई इंडियंस के लिए आरसीबी के खिलाफ कल खेलेंगे मुकाबला

Jasprit Bumrah Joins Mumbai Indians: जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कैंप के जुड़ गए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 06, 2025

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Joins Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है कि जसप्रीत बुमराह सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एमआई कैंप के साथ जुड़ गए हैं। ये मुकाबला सोमवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उम्‍मीद है कि चार में से तीन मैच हारकर आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर पहुंची चुकी मुंबई इंडियंस टीम को बुमराह के आने से मजबूती मिलेगी। 2013 में आईपीएल में डेब्‍यू करने के बाद से बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की धुरी रहे हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट में लगी थी चोट

बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद से बुमराह मैदान से बाहर चले गए थे। उस चोट के कारण बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से जीत ली थी। पांच सप्ताह तक आराम करने के निर्देश के बाद बुमराह की रिकवरी प्रक्रिया बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हुई। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे।

मुंबई इंडियंस पोस्‍ट कर दी जानकारी

पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने सोशल मीडिया पर बुमराह के लौटने की खबर शेयर की है और कैप्शन दिया है, "दहाड़ने के लिए तैयार"। आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम से शनिवार शाम को जुड़े, इससे पहले उन्होंने सुबह सीओई में अभ्यास मैच खेला और उसके बाद मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल गई।

यह भी पढ़ें : CSK की हार के बाद भी पर्पल कैप पर इस 20 साल के गेंदबाज का कब्‍जा, जानें कौन-कौन है दौड़ में

जयवर्धने बोले- मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक से बातचीत के बाद होगा फैसला

सूत्रों के अनुसार, जसप्रीत जैसे खिलाड़ी का पूरी तरह से फिट होना और मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। जाहिर है हर कोई इससे काफी रोमांचित है। लेकिन वह आरसीबी के खिलाफ कल होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं, इस बारे में अभी भी कोई निश्चित नहीं है। बुमराह को खेलना चाहिए, लेकिन कल के मैच में खेलना उनका फैसला होगा। मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई वाले मुंबई इंडियंस के थिंक टैंक के साथ बातचीत के बाद भी वह इस पर फैसला लेंगे।

आज शाम होगी मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

बुमराह की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक तौर पर तब पता चलेगा जब मुंबई इंडियंस आज रविवार शाम 5:30 बजे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। उसके बाद शाम 6 से 9 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी।