
Jasprit Bumrah Returned To Mumbai Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। बारिश के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खेल आगे मुक़ाबला पूरा नहीं हो पाया और उसे आधे में ही रद्द करना पड़ा। अब भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। खबरा आ रही है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से मुंबई वापस लौट गए हैं और वह नेपाल के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को होने वाले मुक़ाबले में नहीं खेलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे हैं। बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि बुमराह कुछ दिनों के लिए घर लौट रहे हैं। वह ग्रुप 4 चरण के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित हुआ। इस मैच में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया। उन्होंने 14 गेंद में 16 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। बुमराह की बदौलत भारत 266 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।
बुमराह नेपाल के खिलाफ भले ही नहीं खेलेंगे, लेकिन वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए श्रीलंका वापस आ जाएंगे। भारतीय टीम अगर नेपाल के खिलाफ मैच जीत लेती है या मुकाबला रद्द हो जाता है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया को चार सितंबर के बाद सीधे 10 तारीख को मैच खेलना होगा। सुपर-4 में तब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। वहीं, उसके बाद टीम इंडिया 12 और 15 सितंबर को अपने सुपर-4 के दो अन्य मैच खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 17 तारीख को खेला जाएगा।
Published on:
03 Sept 2023 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
