19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बंधने जा रहा है शादी के बंधन में, सगाई में शामिल हुए चहल

जयंत यादव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेला था।

2 min read
Google source verification
jayant_yadav.jpeg

नई दिल्ली। टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। इस खिलाड़ी ने मंगलवार को ही सगाई की है और टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है।

युजी भी शामिल हुए जयंत की सगाई में

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने मंगलवार को अपनी दोस्त दिशा चावला के साथ सगाई कर ली है। इस खास मौके पर युजवेंद्र चहल भी जयंत की खुशियों में शामिल हुए। उन्होंने जयंत और दिशा की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

जयंत यादव का करियर

- आपको बता दें कि जयंत यादव ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच और 1 वनडे मैच खेला है। उन्होंने 17 नवम्बर 2016 को अपना डेब्यू किया था। जयंत यादव का टेस्ट क्रिकेट सफ़र काफी अच्छा रहा है। जयंत 4 टेस्ट की 8 इनिंग में अब तक 11 विकेट ले चुकें हैं।

- गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है उन्होंने अभी तक 4 मैच की 6 इनिंग में 45 से भी अधिक की औसत से 228 रन बनायें हैं. इन 6 परियों में उनका एक एतिहासिक शतक भी शामिल है. जयंत भारत के पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा.

आपको बता दें कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी जयंत यादव को टीम से बाहर किया गया और इसकी वजह कहीं ना कहीं टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव को माना जाता है। कुदलीप यादव का अच्छा प्रदर्शन जयंत के बाहर होने की वजह बन गया। जयंत ने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेला था। इस मैच के बाद जयंत को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। जबसे कुलदीप यादव ने भारत के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है तबसे जयंत को अपनी जगह टीम में बना पाना काफी मुश्किल हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग