21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली या रोहित नहीं ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन का महारिकॉर्ड, बल्ले से उगल रहा है आग, अबतक लगा चुका है इतने शतक

रूट शानदार फॉर्म में हैं और जमकर रन बना रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। रूट ने 206 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 143 रनों की पारी खेली।

less than 1 minute read
Google source verification

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट हो या वनडे हर दूसरे रिकॉर्ड में सचिन का नाम आता है। अब तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है। जिसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट तोड़ सकते हैं। यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का है।

फिलहाल, टेस्ट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा 68 फिफ्टी का रिकॉर्ड है. जबकि जो रूट ने अब तक 64 फिफ्टी लगाईं और वो तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने 66 अर्धशतक जमाए हैं। एक्टिव क्रिकेटरों में जो रूट ही सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट के बाद सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान 35 साल के स्टीव स्मिथ हैं। मगर वो 41 फिफ्टी के साथ काफी पीछे हैं।

रूट शानदार फॉर्म में हैं और जमकर रन बना रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। रूट ने 206 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 143 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक है। इसी के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और स्टीव वॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इन तीनों बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 32-32 शतक लगाए हैं, लेकिन अब जो रूट इस शतक के साथ इन तीनों से आगे निकल गए। इसके अलावा जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलिएस्टर कुक की बराबरी पर आ गए जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 33 टेस्ट शतक लगाए थे। जो रूट अब कुक के सात इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।