
Joe Root, Pakistan vs England, 1st Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है। यह रूट के करियर का 35वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ रूट ने भारत के महाने बल्लेबाज सुनील गावस्कर समेत चार दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
रूट ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए। यह रूट के टेस्ट करियर का 35वां शतक है। यह पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक है। इसी के साथ वे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस शतक से पाकिस्तान के यूनुस खान, भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी दिग्गजों ने 34- 34 टेस्ट शतक लगाए हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज -
सचिन तेंदुलकर - 51
जैक्स कैलिस - 45
रिकी पोंटिंग - 41
कुमार संगकारा - 38
राहुल द्रविड़ - 36
जो रूट - 35*
अब रूट से आगे इस सूची में सिर्फ मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं। तेंदुलकर ने 200 मैचों की 329 पारियों में 51 शतक लगाए हैं। वहीं कैलिस ने 166 मैचों की 280 पारियों में 45 शतक ठोके हैं।
इस लिस्ट में तीसरा नाम रिकी पोंटिंग का है। पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 41 शतक जड़े हैं। वहीं संगकारा ने 134 टेस्ट मैचों की 233 पारियों में 38 शतक लगाए हैं। द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों की 286 पारियों में 36 शतक लगाए हैं।
Updated on:
09 Oct 2024 03:06 pm
Published on:
09 Oct 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
