21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Joe Root ने लाइव क्रिकेट मैच में दिखाया जादू, बिना सहारे खड़ा कर दिया बीच मैदान बल्ला, देखें शानदार वीडियो

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में क्रिकेट फैंस को एक अजीब घटना देखने को मिली, जब इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने बीच मैदान ही अपना बल्ला बिना सहारे खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस इस घटना का वीडियो काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
joe_root_viral_video.jpg

Joe Root Viral Video

Joe Root Viral Video: क्रिकेट में इन दिनों इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) छाए हुए हैं। उन्होंने अभी हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। रूट ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज कराने में मदद की और अब इसी टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें वह अपने बल्ले को बिना किसी सहारे के पिच पर खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं

ये भी पढ़ें - 4 क्रिकेटर जो सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

क्या Joe Root है जादूगर -

सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर की जा रही है। इस वीडियो को देखकर सभी क्रिकेट फैंस यह चर्चा कर रहें कि यह आखिर कैसे संभव हो पाया। इस वीडियो में जो रूट साफ-साफ बल्ले को बिना किसी सहारे के खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह पिच के दूसरी और खड़े हुए हैं और गेंदबाज द्वारा गेंद फेंके जाने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कैमरामेन ने एक हैरतअंगेज घटना रिकॉर्ड कर ली। जिसमें आसानी से यह देख सकते हैं कि जो रूट अपने बल्ले को एंपायर के बराबर में बिना किसी सहारे के खड़ा किए हुए हैं। अब यह जादू है या कुछ और इस पर, आप ही निर्णय लें। लेकिन यह जो रूट की अपनी एक कला है, जिस प्रकार फुटबॉलर बिना किसी सहारे के फुटबॉल को अपने सर पर स्थिर कर लेते हैं वैसे ही जो रूट ने इस बल्ले को स्थिर किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ Joe root ने बनाया ये खास रिकॉर्ड -

पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले 14 वें खिलाड़ी बन गए। वहीं इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले कुक ही ऐसा कर चुके हैं। जो रुट 118 टेस्ट मैच खेलने के बाद 10,000 क्लब में शामिल हो गए। इस मैच में उन्होंने अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक भी लगाया, इसके अलावा आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रूट के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

ये भी पढ़ें - Happy Birthday Ajinkya Rahane: मोस्ट अंडररेटेड कप्तान जिसने भारत को दिलाई गाबा में ऐतिहासिक जीत और अब टीम में जगह बनाने के लिए कर रहा है संघर्ष