3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 के बाकी मुकाबलों में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ये खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ने भी की पुष्टि

IPL 2025: इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन और सैम करन आईपीएल 2025 के शेष मैचों में नहीं खेलेंगे, जबकि जोस बटलर, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल भारत लौटेंगे।

2 min read
Google source verification
jos buttler

IPL 2025: इंग्लैंड के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन और सैम करन आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे। हालांकि, जोस बटलर, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल सहित अन्य खिलाड़ी आईपीएल 2025 के शेष मुकाबले खेलने के लिए वापस भारत पहुंचेंगे।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ी लीग मैच पूरा करने के लिए वापस लौट रहे हैं, जबकि कुछ अन्य ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है। इस बात की पुष्टि उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी ने भी की है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 नियमों में इस वजह से अहम बदलाव, BCCI के फैसले से सभी टीमों को राहत

ईसीबी और फ्रेंचाइजियों की जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट बॉल कप्तान बटलर बुधवार रात अहमदाबाद पहुंचेंगे। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर विल जैक्स का भी है, जो 15 अप्रैल से अभ्यास के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखाई पड़ सकते हैं ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने की संभावना है। हालांकि, इंग्लैंड से दूसरे खिलाड़ी फिल साल्ट के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, लेकिन बेथेल के भारत आने की संभावना है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पुष्टि की है कि सैम करन और ओवरटन वापस भारत नहीं लौट रहे हैं और फ्रैंचाइज़ी के पास इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए अस्थायी रिप्लेसमेंट की की कोई योजना नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने खुलासा किया है कि जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से नहीं लौटेंगे। राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने कहा, "यह इसलिए नहीं है, क्योंकि हम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं। वह चोटिल हैं और हम उनकी फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं।"

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मोईन अली अभी इस बात पर अनिश्चित हैं कि उन्हें वापस आना है या नहीं। उनके पिता मुनीर अली ने बताया है कि वे अगले 24 घंटों में इस बारे में कुछ स्पष्ट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, कड़ी की गई सुरक्षा

यहां यह बता दें कि 13 मई को ईसीबी ने हैरी ब्रुक की अगुवाई में इंग्लैंड की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है जो 29 मई, 1 और 3 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इंग्लैंड की इस टीम में जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जोस बटलर, विल जैक्स और जेमी ओवरटन को शामिल किया गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि ये सभी खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें आईपीएल के लीग चरण के बाद इंग्लैंड लौटना होगा, जो 27 मई को समाप्त होगा।