23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में होगी इंग्लैंड के इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी, 1587 दिन बाद भारतीय टीम के खिलाफ दिखाएंगे दम!

जोफ्रा आर्चर ने अंतिम टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था और आखिरी रेड-बॉल मुकाबला मई 2021 में ससेक्स के लिए था। इसके बाद वे लगातार चोटों से जूझते रहे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 22, 2025

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Photo - ECB/X)

Jofra Archer, India vs England Test Series: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर चार साल बाद एक बार फिर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें ससेक्स काउंटी टीम की उस 12 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जो रविवार से डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबला खेलेगी।

जोफरा की भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में होगी वापसी

शुरुआत में आर्चर की उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ था क्योंकि उनका नाम प्रारंभिक टीम लिस्ट में नहीं था। हालांकि, बाद में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्पष्ट किया कि जोफ्रा आर्चर ससेक्स की टीम का हिस्सा होंगे। उनकी वापसी इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक अहम संकेत मानी जा रही है, वे दूसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

आखिरी टेस्ट और चोटों से जंग

जोफ्रा आर्चर ने अंतिम टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था और आखिरी रेड-बॉल मुकाबला मई 2021 में ससेक्स के लिए था। इसके बाद वे लगातार चोटों से जूझते रहे। हालांकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आयोजित ICC चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में वापसी की थी और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से भी खेले थे।

इंग्लैंड की पेस बैटरी चोटिल

वर्तमान में इंग्लैंड के कई तेज गेंदबाज चोटों से जूझ रहे हैं, जिनमें जोफरा के अलावा मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन शामिल हैं। वुड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में वापसी की उम्मीद जताई है, जबकि आर्चर दूसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

कप्तान स्टोक्स बोले - ‘जोफ्रा बेताब है खेलने को’

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 30 वर्षीय आर्चर के उत्साह की सराहना की। आर्चर वापसी को लेकर समय-समय पर कप्तान स्टोक्स को मैसेज भी कर रहे हैं। स्टोक्स ने कहा, “वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए बेताब हैं, उसने अचानक मुझे मैसेज किया- ‘जिम?’ मतलब, क्या मैं जिंबाब्वे के खिलाफ खेल रहा हूं? मुझे उसे समझाना पड़ा कि अभी थोड़ा ब्रेक ले, मैंने उनसे कहा मुझे पता है कि तुम अच्छा महसूस कर रहे हो, लेकिन हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते।"

आर्चर की इस वापसी से न केवल ससेक्स को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी संभावित वापसी का भी संकेत है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज जल्द ही अपनी पुरानी लय हासिल करेगा और इंग्लैंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।