
jonny bairstow and david warner partnership
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 में पंजाब टीम के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. केएल राहुल (K. L. Rahul) की अगुवाई वाली यह टीम लगातार 4 मैच हारने के बाद गुरूवार को अपना 6वां मुकाबला खेल रही है। उसके सामने मेजबान हैदराबाद की टीम हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला और फिर तो मैदान पर तूफान आ गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के ओपनरों डेविड वार्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) दोनों ने ताबड़तोड़ रन बनाए हैं। हैदराबाद की टीम ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 164 रन बना लिए हैं। मैच में वॉर्नर ने 52 रन बनाकर अपना 46वां अर्धशतक बना दिया है। वहीं जॉनी बेयरस्टो 97 रन बनाकर लौट आए हैं। जॉनी बेयरस्टो अपने शतक से मजह कुछ रन से चुक गए।
बता दें किंग्स इलेवन अब तक अपने पांच में से चार मैच हार चुकी है और प्लाइंट टेवल पर सबसे निचले पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स ने 5 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं और प्लाइंट टेवल पर 6वें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, प्रभसिमरन सिंह, शेल्डन कॉटरेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई.
Published on:
08 Oct 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
