
15 पारी, 11 पचासे: गजब फॉर्म से गुजर रहा यह बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर भारत की बढ़ाएगा मुश्किलें
नई दिल्ली। आदिल राशिद (3/27) और क्रिस जोर्डन (3/42) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार देर रात खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को उसके दिए लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और 28 रनों से जीत हासिल की। एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए, जिसे आस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी पारी 193 रनों पर ही सिमट गई। इस मैच में एक बार फिर हीरो रहे उनके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, उन्होंने 61 रनों की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस साल गजब की फॉर्म से गुजर रहे हैं बटलर, भारत के इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के लिए तीनो फोर्मट्स में दिक्कतें पैदा कर सकते हैं।
मई की शुरुआत से जोस बटलर
मई से लेकर अभी तक जोस बटलर ने अपनी पिछली 14 परियों में 10 बार 50 के ऊपर रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल की अपनी आखिरी 6 परियों में 5 स्कोर 50 के ऊपर के बनाए थे- 67, 51, 82, 95*, 94*, 39। इसके बाद उन्होंने दो टेस्ट मैचों की तीन परियों में 2 पचास के ऊपर के स्कोर बनाए- 14, 67, 80* । इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए 5 ODI मैचों में 3 पचास के ऊपर के स्कोर बनाए- 9, 91*, 11, 54*, 110*। उनकी बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 61 रनों की पारी उनकी 15 मैचों में 11वीं फिफ्टी प्लस पारी थी। वह पिछले 15 मैचों में 103 की औसत से 925 रन बना चुके हैं। जिसमे उन्होंने 10 पचास और एक शतक लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोस बटलर की पारी
बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र एक T20 मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए जैसन रॉय के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बटलर ने मात्र 30 गेंदे खेल 61 रन बना दिए, उन्होंने इस इनिंग में 5 छक्के और 6 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ODI मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी, इस मैच में एक बार फिर उन्होंने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
भारत दौरे पर कड़ी करेगा चुनौती
भारत का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर भारत 3 T20 , 3 ODI और 5 टेस्ट मैच खेलेगा। यह दौरा भारत के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहेगा खासकर ODI और T20। इंग्लैंड के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं खासकर जोस बटलर और जॉनी बैरस्टो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और आगे भी अगर वह अपनी फॉर्म जारी रखते हैं तो भारत को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पद सकता है।
Published on:
28 Jun 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
