20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्वीटर पर मिताली बनी एक छोटी लड़की का फोटो वायरल , क्रिकेट कप्तान ने भेजा प्यार

एक छोटी , प्यारी  बच्ची का फोटो ट्वीटर पर वायरल हो रहा है ,इस फोटो में बच्ची  मिताली राज के ड्रेस में दिख रही है

2 min read
Google source verification
mitali raj

mitali raj

नई दिल्ली। देश 70 वें आजादी के दिन के स्वागत के लिए तैयार है । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल के तरह इस साल भी स्कूल और कॉलेज स्तर पर तैयारियां जोरों पर है । स्कूलों में बच्चे अलग-अलग ड्रेस में सज-धज कर देशभक्ति को प्रकट कर रहे हैं ,वहीं कई सारे जगहों पर नुक्कड़- नाटक लोक गीत ,देशभक्ति के गीत गए जा रहे हैं। यह देश के नए पीढ़ी को आजादी के मायने समझाने के सबसे सहज तरीका है ।

इसी दौरान एक छोटी और प्यारी सी बच्ची का फोटो ट्वीटर पर वायरल हो रहा है ।इस फोटो में बच्ची भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिथाली राज के ड्रेस में दिख रही है। बच्ची ने ब्लू टी-शर्ट पहन रखा है जबकि हाथ में बल्ला लिए हुए है ।बच्ची के पिता ने ट्वीटर पर कुछ सेकंड का एक वीडियो डालते हुए इस बच्ची को मिताली का फैन बताया है ।जिसके बाद मिताली राज ने इस बच्ची के तस्वीर को अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा करते हुए उस लड़की को ढेर सारा प्यार देते हुए उसे शुभकामना दिया है।

इस ट्वीट में क्या संदेश छिपा है ?
मिताली राज बने इस छोटी सी बच्ची के तस्वीर का सबसे अहम महत्व यह है कि इस ट्वीट ने साफ़ किया कि भारत जैसे देश में क्रिकेट अब सिर्फ पुरुष प्रधान खेल बनकर नहीं रहेगा। मिथाली ने जिस तरह दायरे से बाहर निकलते हुए अपने शानदार परफॉरमेंस के माध्यम से आम लोगों तक पहुँच बनाया है ।उससे क्रिकेट में महिलाओं को अब उनके मेहनत मुताबिक उचित जगह मिल रही है । अब क्रिकेट में सिर्फ सचिन ,धोनी और कोहली नहीं बल्कि मिताली ,हरमन प्रीत कौर भी है अब लोग इन्हे भी जानते हैं और इनके तरह बनना चाहते हैं ।

इससे पहले सुषमा स्वराज बनी बच्ची हुई थी वायरल
समय यही था पर एक साल पहले एक बच्ची सुषमा स्वराज बनने की वजह से ट्वीटर पर काफी प्रसिद्द हुई थी। भाजपा नेता सुषमा स्वराज बनने की चाह रखने वाली उस लड़की को सोशल साइट पर जमकर प्रोत्साहन मिला था।