
Kedar Jadhav
नई दिल्ली। IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में चोट खा बैठे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव के वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि बीसीसीआई केदार जाधव के फुल सपोर्ट में है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई केदार जाधव से जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए है। आपको बता दें कि केदार जाधव वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं, लेकिन आईपीएल के एक मैच में चोट लगने के बाद से उनके खेलने पर तलवार सी लटकी हुई है।
केदार की फिटनेस से जुड़ा ताजा अपडेट
ताजा जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के सेलेक्टर्स को ये जानकारी मिली है कि केदार जाधव की चोट ज्यादा बढ़ी नहीं है और वो बहुत जल्द फिट होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि हमें उम्मीद है के केदार जाधव जल्द ही अपने फिटनेस हासिल कर लेंगे। बता दें कि सभी देशों के पास 23 मई तक का मौका है कि विश्व कप के लिए अपने टीम में कोई आखिरी बदलाव कर सकें। माना जा रहा है कि केदार जाधव अगले 2 हफ्तों के अंदर फिटनेस हासिल कर लेंगे।
ये 5 स्टैंडबाई खिलाड़ी
हालांकि किसी स्थिति में केदार जाधव फिट नहीं हो पाते हैं तो भी भारत के पास पांच स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं, जिनमें से किसी एक को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। इन पांच खिलाड़ियों में अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, और ईशांत शर्मा का नाम शामिल है। केदार की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने के ज्यादा चांस लग रहे हैं।
वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर का आगाज 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलकर करेगा। टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवावा होगी।
Published on:
09 May 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
