
पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ( England ) ने एक पारी और 53 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका की हार हो गई हो, लेकिन अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ( Keshav Maharaj ) ने कमाल की बल्लेबाजी की।
केशव ने एक ओवर में ठोके 28 रन
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले केशव महाराज ने 106 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। हैरान करने वाली बात ये है कि केशव ने अपनी पारी के दौरान कई बार अटैकिंग रूख भी अपनाया। केशव ने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट के एक ओवर में तो 28 रन ठोक डाले। इस ओवर में केशव महाराज ने गजब की बल्लेबाजी कर एक रिकॉर्ड भी बना लिया।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने केशव
दरअसल, केशव टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से फेंके गए 82वें ओवर में 28 रन बनाए। उन्होंने इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके और इसके बाद दो छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ने गेंद छोड़ दी और बाय के चार रन मिले।
इससे पहले किन खिलाड़ियों के नाम है ये रिकॉर्ड
केशव से पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने टेस्ट में एक ओवर में 28 रन ही बनाए थे। लारा ने यह रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था, जबकि बैली इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
Updated on:
21 Jan 2020 09:07 am
Published on:
21 Jan 2020 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
