
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के मैदान पर खेले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आक्रामक रवैये के कारण कुछ आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का कहना है कि मैदान पर विराट कोहली का जोश और उत्साह देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबकुछ है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए कोहली के जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि उनका यह जुनून इस फॉर्मेट के लिए अच्छा है, जिसे इस समय सबसे अधिक ध्यान दिए जाने जरूरत है। साथ ही पीटरसन ने कहा कि कोहली अपनी मेहनत से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चल पड़े हैं, जो महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं।
विराट को टेस्ट क्रिकेट का महत्व पता: पीटरसन
इसके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली की सरहना करते हुए कहा कि उनका जोश और जूनून अद्भुत है। पीटरसन ने कहा कि कोहली जिस तरह से अपने टीम को टेस्ट क्रिकेट में प्रेरित करते हैं,वह अविश्वनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट का महत्व पता है और एक शानदार खिलाड़ी के रुप में वह उस तरह का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
'टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत'
पिछले कुछ समय से विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछले कुछ समय से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है। वहीं केविन पीटरसन ने कहा कि कोहली जानते हैं कि खेल के दिग्गज माने जाने के लिए उन्हें इस प्रारूप के साथ-साथ टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसलिए वह इस प्रारूप को इतना महत्व देते हैं और ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट को जितना प्यार मिल रहा है, तो इस सुपरस्टार का खेल के प्रति जुनून देख कर अच्छा लग रहा है।
बारिश खलल नहीं डालती तो पहला मैच भी जीतते
केविन पीटरसन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर पहले टेस्ट में बारिश ने खलल नहीं डाला होता तो मेहमान टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी होती। केविन पीटरसन ने कहा कि कोहली चाहते हैं कि उनकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे। पहले ऑस्ट्रेलिया में और अब इंग्लैंड में टीम को जीतते देखकर उन्हें अपार संतोष हुआ होगा। उसका जोश, उसका जुनून और टीम के प्रति समर्पण दिखाई देता है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी उसके लिए सब कुछ है और इस तरह के पल उसके करियर को परिभाषित करेंगे।
Updated on:
19 Aug 2021 03:34 pm
Published on:
19 Aug 2021 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
