23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन की शुरुआत संजू सैमसन से होनी चाहिए, इस वर्ल्ड चैम्पियन ने दिया बड़ा बयान

पीटरसन ने कहा, 'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं दिख रहा कि वह कुछ सप्ताह बाद कैरेबियन और अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। चयनकर्ताओं को संजू सैमसन के नाम से चयन कि शुरुआत करनी चाहिए। सैमसन ने इस आईपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें नहीं चुनने कि कोई वजह नहीं है।'

2 min read
Google source verification

Sanju Samson, T20 world cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने 9 मैचों में से 8 में जीत दर्ज़ की है और वह 16 अंक के साथ अंक तलीयक के टॉप पर बनी हुई है। टीम के इस शानदार प्रदर्शन की मुख्य वजह कप्तान संजू सैमसन हैं। सैमसन न सिर्फ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्कि वे शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुक़ाबले में सैमसन ने 33 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेल। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की मदद से राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने सैमसन की जमकर तारीफ की और कहा कि वे उन्हें वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

पीटरसन ने कहा, 'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं दिख रहा कि वह कुछ सप्ताह बाद कैरेबियन और अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे। चयनकर्ताओं को संजू सैमसन के नाम से चयन कि शुरुआत करनी चाहिए। सैमसन ने इस आईपीएल में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें नहीं चुनने कि कोई वजह नहीं है। इस मैच में उन्होंने प्रैशर में शानदार बल्लेबाजी की। अपनी कप्तानी में जिस तरह से उन्होंने कई चीजें की है उसकी उन्हें तवज्जों नहीं मिली है। जिस परिस्थिति में वह रन बना रहा है, यदि मैं सेलेक्टर होता तो वह मेरी पहली पसंद में से एक होते।'

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन ने अबतक 9 मैचों की 9 पारियों में 77 की शानदार औसत से 385 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.08 का रहा है। सैमसन ने इस सीजन अबतक चार अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है। वे ऑरेंज कैप की रेस में इस वक़्त दूसरे नंबर पर हैं।