
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता और बीते समय की मशहूर अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने रवि शास्त्री से मिलने के बाद ट्वीट कर कहा कि उनके 33 साल का ख्वाब शाश्त्री से मिलने के बाद पूरा हो गया । खुशबू कोई नई नहीं है,इससे पहले भी कई अभिनेत्री रवि शाश्त्री की फैन रह चुकी है ।रवि का कई सारे अभिनेत्रियों के साथ अफेयर भी रह चूका है ।
जब खुशबू के ख्वाब हुए हकीकत -
गौरतलब हो कि भारतीय सिनेमा जगत में एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर रहीं खुशबू रवि शास्त्री की जबर्दस्त फैन रही हैं। खुशबू ने अपना सफर हिंदी फिल्मों से बतौर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था । उनकी पहली फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन थी, जो 1980में आई थी. इसके गाने ‘तेरी है जमीन तेरा आसमान’ में वह पहली बार नजर आईं । उसके बाद उन्होंने नसीब, लावारिस, कालिया और दर्द का रिश्ता जैसी फ़िल्में भी की । खुशबू ने अपने खुशी ट्विटर पर जाहिर की है । उन्होंने ट्वीट किया- मेरा सपना सच हो गया… आखिरकार मैं अपने हीरो रवि शास्त्री से मिली… मेरा धैर्य काम आया… इससे जाहिर होता है कि वो रवि शाश्त्री की कितनी बड़ी फैन थी।
इन वजहों से शास्त्री को याद किया जाता है -
मालूम हो कि शास्त्री का नाम तीन कारणों से हमेशा याद किया जाता है । पहला उनके लगातार 6 छक्कों के लिए । दूसरा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर माइक व्हिटनी के साथ स्लेजिंग और तीसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ उनके अफेयर के कारण । इन तीनो ही वजहों से रवि काफी मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहे हैं ।
सैफ की पत्नी अमृता के साथ था अफेयर -
सैफ की पत्नी अमृता के साथ शादी से पहले रवि शास्त्री के अफेयर होने की बातें कही जाती है ।यह भी कहा जाता है कि डिंगी के नाम से फिल्मी दोस्तों में मशहूर अमृता रवि के मैच देखने शारजाह भी गई थीं।वहां शास्त्री के हर चौके-छक्के पर वे जमकर तालियां बजाती नजर आईं थीं । अमृता के साथ मैगजीन में छपी उनकी तस्वीर से काफी सनसनी मची थी । 1990 में रवि ने रितु सिंह से शादी की और अमृता ने अपने से 11 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर सभी अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया ।
Updated on:
20 Sept 2017 05:36 pm
Published on:
20 Sept 2017 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
