
पोलार्ड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड ने अपने टी-20 में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। आप सभी को पता है कि इस समय पूरी दुनिया में टी-20 लीग्स खेली जाती है। पोलार्ड लगभग हर लीग में खेलते हैं। टी-20 के बहुत बड़े प्लेयर वो माने जाते हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि अभी घरेलू क्रिकेट वो खेल रहे हैं। खैर आपको बता दें किरोन पोलार्ड 600 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने द हंड्रेड लीग में लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए यह खास उपलब्धि अपने करियर की हासिल की। उन्होंने अपने 600वें मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी भी की। 11 गेंद में उन्होंने 35 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार सिक्स और दो चौके जड़े।
किरोन पोलार्ड के बाद दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो
ब्रावो भी टी-20 के बड़े प्लेयर माने जाते हैं। टी-20 में उनका रिकॉर्ड भी हमेशा से जबरदस्त रहा है। सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रावो दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अभी तक 543 मैच खेले हैं। ब्रावो और पोलार्ड के आस-पास अन्य कोई खिलाड़ी नहीं है। इन दोनों का करियर बहुत ही शानदार रहा। दोनों ने पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर
पोलार्ड का टी-20 करियर शानदार रहा
किरोन पोलार्ड ने अभी तक 600 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 600 मैच की 533 पारियों में 31 की औसत से 11723 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 56 अर्धशतक है। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने हमेशा अपना दम दिखाया। पोलार्ड अभी तक 309 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा अपने टी-20 करियर में वो अभी तक 750 से ऊपर सिक्स लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, विराट कोहली-केएल राहुल की हुई वापसी
Published on:
09 Aug 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
