25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMC से टिकट मिलते ही क्रिकेटर ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – गेंद को खेलते हैं, गेंदबाज को नहीं

टिकट मिलने के बाद किर्ति आज़ाद ने कहा कि आप गेंद को खेलते हैं, गेंदबाज को नहीं खेलते और इस वक़्त हमारे लिए गेंद भाजपा है। बीजेपी हमारे सामने हैं और उसे हराना है। वहीं यूसुफ ने सीएम ममता का शुक्रियादा किया है।

2 min read
Google source verification
yusuf_patha_.jpg

Kirti Azad Yusuf Pathan, Lokshabha Election 2024: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान और 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य कीर्ति आजाद को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद एक तरफ जहां कीर्ति आजाद ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। वहीं यूसुफ ने ममता का शुक्रियादा किया है।

टिकट मिलने के बाद किर्ति आज़ाद ने कहा, 'मैं पॉलिटिक्स से अच्छी तरह से परिचित हूं। मेरे पिता जी मुख्यमंत्री और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। मैंने भी लंबे समय से इसका हिस्सा हूं। देखा जाए तो लोगों की समस्याओं को सुनना, समझना और उसको बुलंदियों से पार्लियामेंट में उठाना यह सभी का कर्तव्य होता है। इसको लेकर हम आगे बढ़ेंगे।'

भाजपा पर आज़ाद ने कहा, 'आप गेंद को खेलते हैं, गेंदबाज को नहीं खेलते और इस वक़्त हमारे लिए गेंद भाजपा है। बीजेपी हमारे सामने हैं और उसे हराना है।' वहीं टिकट मिलने के बाद यूसुफ ने एक ट्वीट कर लिखा, 'ममता बनर्जी ने जो मुझे टीएमसी फैमिली में शामिल किया और मुझ पर भरोसा जताया कि मैं संसद में लोगों की आवाज बन सकता हूं, उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य गरीबों और वंचितों का उत्थान करना है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा कर सकूं।'

बता दें यूसुफ को बहरामपुर से टिकट दिया है। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। अधीर रंजन ही इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। वहीं इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) बरहामपुर से डॉ. निर्मल कुमार साहा का नाम पहले ही फाइनल कर चुकी है।

कीर्ति आजाद को बर्धमान दुर्गापुर सीट से टिकट मिला है। इस सीट से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के एसएस आहलूवालिया सांसद है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की ओर से इस सीट के लिए प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया गया है।