
Chandrakant Pandit, KKR, IPL 2025: गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का यह सीज़न अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम के कई बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, जिससे प्लेऑफ में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम के विदेशी खिलाड़ी हेड कोच चंद्रकांत पंडित की सख्ती से परेशान हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रकांत पंडित को यह बिल्कुल पसंद नहीं है कि उनके खिलाड़ी विरोधी टीमों के खिलाड़ियों से ज़्यादा मेलजोल रखें या उनके साथ भोजन करें। उन्होंने कुछ विदेशी खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी विपक्षी खिलाड़ी के साथ डाइनिंग टेबल साझा न करें।
रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर चंद्रकांत पंडित और एक विदेशी खिलाड़ी के बीच तीखी बहस भी हो चुकी है। मामला तब गर्माया जब उस विदेशी खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथी, जो इस समय किसी अन्य आईपीएल टीम का हिस्सा है, के साथ डिनर करने का निर्णय लिया। कोच ने इस तथ्य को नज़रअंदाज़ करते हुए उस पर आपत्ति जताई।
चंद्रकांत पंडित को उनके अनुशासनप्रिय स्वभाव के कारण टीम में 'हिटमैन' का नाम दिया गया है। भारतीय घरेलू क्रिकेट में उनकी सख्त कोचिंग शैली प्रसिद्ध है, लेकिन टी20 फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में जहां कई अंतरराष्ट्रीय सितारे खेलते हैं, वहां इस तरह की सख्ती खिलाड़ियों को खटक रही है। एक सूत्र के अनुसार, "ये खिलाड़ी पहले से ही पूरी दुनिया में क्रिकेट खेल चुके हैं, उन्हें हर बात निर्देशित करने की ज़रूरत नहीं होती, चाहे वह पहनावा हो, व्यवहार या डेली रूटीन।"
केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन अब तक फीका रहा है। टीम ने कुल 10 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है, 5 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम के इस खराब प्रदर्शन से खुद चंद्रकांत पंडित भी निराश हैं, जिससे उनकी सख्ती और बढ़ गई है।
Updated on:
02 May 2025 09:48 am
Published on:
02 May 2025 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
