23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKR vs RR Pitch Report: स्पिनर मचाएंगे तहलका या जमकर बरसेंगे चौके छक्के, पढ़ें ईडन गार्डन की पिच का हाल

KKR vs RR, IPL 2025: इस सीजन ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। यहां की सतह पर अच्छी उछाल और तेज़ी मौजूद है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में सुविधा मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 03, 2025

RR vs KKR Pitch Report

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 53वां मुकाबला 4 मई, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। केकेआर की टीम इस मैच को जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।

इडेन गार्डेंस की पिच का हाल –
इस सीजन ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। यहां की सतह पर अच्छी उछाल और तेज़ी मौजूद है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में सुविधा मिलती है। हालिया मुकाबलों में औसत रन रेट करीब 10 रहा है, जो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हालात को दर्शाता है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग और बाउंस मिल सकता है, लेकिन गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती है, बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज़्यादा सफलता मिली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
कोलकाता नाइट राइडर्स -
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।

राजस्थान रॉयल्स - रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, क्वेना मफाका।