
KL Rahul and Athiya shetty wedding Memes: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी सोमवार को शादी के बंधन में बांध गए। खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस 'जहान' में दोनों ने फेरे लिए। समारोह संपन्न होने के बाद सुनील और उनके बेटे अहान शेट्टी कार्यक्रम स्थल से बाहर आए, मीडिया का अभिवादन किया और कार्यक्रम स्थल के बाहर मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटी।
दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है और यूजर्स मींस भी बना रहे हैं। राहुल और अथिया की शादी में भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाये क्योंकि वे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में व्यस्त हैं। जिसके आखिरी मुक़ाबला आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन शादी समारोह में ईशांत शर्मा, वरुण एरोन जैसे क्रिकेटर्स भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा अभिनेता जैकी श्रॉफ, आयशा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ, अंशुला कपूर, डायना पेंटी, समेत कई गणमान्य लोग भी इस सेरेमनी का पार्ट थे। सोशल मीडिया पर आधकारिक तौर पर प्री-वेडिंग फंक्शन की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई थी, लेकिन इसके बावजूद मीम्स बनाने से फैन्स बाज नहीं आए।
पूरे शरीर में पट्टी बांधकर डांस करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फैंस ने इसका मीम बनाते हुए कहा कि यह ऋषभ पंत हैं और वे केएल और अथिया की शादी में नाच रहे हैं।
इसके अलावा खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन और पूर्व कप्तान विराट कोहली का डांस करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसे शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी राहुल की शादी के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। दरअसल दोनों खिलाड़ी मैच के बाद स्टेडियम में डांस करते नज़र आ रहे हैं। फैंस ने इस वीडियो को मीम के तौर पर शेयर कर ऐसा लिखा है।
बता दें इस शादी का रिसेप्शन शादी के तुरंत बाद नहीं होगा। सुनील शेट्टी ने बताया कि अथिया और राहुल दोनों के बिजी शेड्यूल के चलते रिसेप्शन आईपीएल 2023 (के बाद होगा। बता दें कि राहुल शादी के बाद फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू सीरीज खेलेंगे और उसके बाद उन्हें आईपीएल 2023 भी खेलना है।
Published on:
24 Jan 2023 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
