31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी, रिपोर्ट में खुलासा

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। अगले हफ्ते ही टीम इंडिया का ऐलान भी होना है। इससे पहले बुरी खबर आ रही है कि चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे दो स्‍टार खिलाड़ी वापसी नहीं कर सकेंगे। इन दोनों खिलाडि़यों के वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा हुआ है।

2 min read
Google source verification
asia-cup.jpg

टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी।

Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट को अहम माना जा रहा है। 30 अगस्‍त से एशिया कप का आगाज होगा और अगले हफ्ते ही टीम इंडिया का ऐलान भी होना है। इस टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आ रही है कि चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे दो स्‍टार बल्‍लेबाज वापसी नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं इन दोनों खिलाडि़यों के वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने पर संशय बना हुआ है।


एशिया कप का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। लेकिन, चोटिल खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज से वापसी कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी पर सवाल उठ रहे हैं। पहले दोनों के एशिया कप में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

पूरी तरह फिट होने में लग सकता है समय

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप तक पूरी तरह फिट नहीं हो सकेंगे। इसलिए दोनों का चयन इस टूर्नामेंट में नहीं हो सकेगा। हालांकि केएल राहुल की विकेटकीपिंग का अभ्‍यास करने की फोटो वायरल हुई हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में अभी और समय लगेगा। वहीं, श्रेयस भी फिटनेस के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक! वायरल हुआ ये फोटो

एशिया कप तक फिट होना मुश्किल

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों ही 30 अगस्त से पाकिस्तान व श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में खेली गई टेस्ट श्रृंखला के बाद से टीम से बाहर हैं, वहीं केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले में चोटिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : दिग्‍गज की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्‍ड कप हार जाएगा भारत