7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border Gavaskar Trophy से पहले केएल राहुल ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी..

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की।

2 min read
Google source verification

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने इसी घोषणा सोशल मीडिया पर अपने फैंस से की है। केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में धूमधाम से शादी की थी।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक साझा पोस्ट शेयर किया है। सुंदर डिजाइन वाले इस पोस्ट में लिखा है, हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है, 2025। इसके साथ ही इस पोस्ट में छोटे पैरों के निशान भी हैं।

पढ़े: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर होंगे आमने-सामने, एशियाई क्रिकेट परिषद ने किया ऐलान

जल्द माता-पिता की घोषणा के बाद फैंस दोनों को शुभकामनाएं देने के साथ ही साथ दुआएं भी दे रहे हैं। अथिया शेट्टी के भाई ने भी इमोजी बनाकर पोस्ट किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही अथिया शेट्टी ने अपना जन्मदिन मनाया था। उस दौरान केएल राहुल ने अलग अंदाज में अथिया को बर्थ-डे विश किया था। इस दौरान केएल राहुल ने रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात साल 2019 में एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। करीब चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का फैसला किया था। 23 जनवरी 2023 को दोनों की शादी हुई थी।

यह भी पढ़े:KL Rahul Bowled OUT Video: ऐसे कौन बोल्ड होता है? केएल राहुल देखते रह गए और गेंद ने उड़ा दी स्टंप्स

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा वक्त में खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे औपचारिक टेस्ट मैच में 44 गेंद का सामना कर महज 10 रन ही बना सके। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया समाप्त तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 0 और 12 रन बनाए थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह 16 और 22 रन की पारी ही खेल सके थे, जबकि कानपुर टेस्ट मैच में 68 रन की पारी खेली थी।