
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल। (फोटो सोर्स: ANI)
Fastest 8000 T20 Runs: आईपीएल में आज 18 मई को डबल हेडर खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने का मौका है। राहुल इस मैच में 33 रन बनाते ही टी20 में 8000 रन पूरे कर लेंगे और विराट कोहली का सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। हालांकि इस मामले में वह क्रिस गेल और बाबर आजम को नहीं पछाड़ पाएंगे, जो इस लिस्ट में पहले और दूसरे पायदान पर हैं।
विराट कोहली ने टी20 में 8000 रन बनाने के लिए 243 पारियां खेली थीं। उन्होंने ये रिकॉर्ड 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था। पिछले 6 साल कोहली के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है। हालांकि आज केएल राहुल के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है, क्योंकि वह इस मुकाम से अब ज्यादा दूर नहीं हैं।
बता दें कि केएल राहुल टी20 क्रिकेट में अब तक 7967 रन बना चुके हैं। उन्होंने ये रन 223 पारियों में 42.15 के औसत और 136.14 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। अब वह 8 हजार रन से केवल 33 रन दूर हैं। केएल राहुल ने इस आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर पूरी उम्मीद है कि वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्योंकि उनके पास इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 पारी बची हैं।
क्रिस गेल- 213 (पारियां)
बाबर आजम- 218
विराट कोहली- 243
मोहम्मद रिजवान- 244
एरॉन फिंच- 254
Published on:
18 May 2025 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
