13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DC vs GT: केएल राहुल के निशाने पर आज विराट कोहली का खास टी20 रिकॉर्ड, तोड़ने के लिए बस चाहिए इतने रन

Fastest 8000 T20 Runs: केएल राहुल आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का एक छह साल पुराना खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। राहुल को कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 33 रनों की जरुरत है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 18, 2025

Fastest 8000 T20 Runs

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के विकेटकीपर-बल्‍लेबाज केएल राहुल। (फोटो सोर्स: ANI)

Fastest 8000 T20 Runs: आईपीएल में आज 18 मई को डबल हेडर खेला जाएगा। दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्‍ली के स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल के पास टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने का मौका है। राहुल इस मैच में 33 रन बनाते ही टी20 में 8000 रन पूरे कर लेंगे और विराट कोहली का सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। हालांकि इस मामले में वह क्रिस गेल और बाबर आजम को नहीं पछाड़ पाएंगे, जो इस लिस्‍ट में पहले और दूसरे पायदान पर हैं।

विराट कोहली ने 2019 में बनाया था रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टी20 में 8000 रन बनाने के लिए 243 पारियां खेली थीं। उन्‍होंने ये रिकॉर्ड 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था। पिछले 6 साल कोहली के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है। हालांकि आज केएल राहुल के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है, क्‍योंकि वह इस मुकाम से अब ज्‍यादा दूर नहीं हैं।

केएल राहुल के नाम 7967 रन

बता दें कि केएल राहुल टी20 क्रिकेट में अब तक 7967 रन बना चुके हैं। उन्‍होंने ये रन 223 पारियों में 42.15 के औसत और 136.14 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। अब वह 8 हजार रन से केवल 33 रन दूर हैं। केएल राहुल ने इस आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर पूरी उम्‍मीद है कि वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्‍योंकि उनके पास इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 19 पारी बची हैं।

यह भी पढ़ें : RCB vs KKR मैच बारिश धुलने के बाद बदला IPL 2025 के प्लेऑफ का गणित, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग

टी20 में सबसे तेज 8000 रन (पारियों के हिसाब से)

क्रिस गेल- 213 (पारियां)

बाबर आजम- 218

विराट कोहली- 243

मोहम्मद रिजवान- 244

एरॉन फिंच- 254