23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल, प्लेइंग 11 से इस दिग्गज का कटेगा पत्ता

राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और रांची टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। इसके अलावा वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगले मुक़ाबले से आराम दिए जाने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
kl_and_kohli_.jpg

KL Rahul comback, India vs England Rachi test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला 23 फरवरी से खेला जाएगा। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वापसी के लिए तैयार है। उनकी वापसी से टीम इंडिया की बलकेबाजी को मजबूती मिलेगी।

राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र के मुताबिक अब राहुल 90 प्रतिशत फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। हैदराबाद में पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले को राजकोट टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते वे इस मैच में नहीं खेले।

राहुल की अगर वापसी होती है तो मध्य प्रदेशा के दायें हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। रजत को विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद उन्हें राजकोट में फिर से मौका दिया गया। लेकिन रजत यहां भी फ्लॉप साबित हुए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में पांच रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में वे खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले रजत को राहुल के फिट होने पर बाहर बैठना पड़ सकता है।

इसके अलावा वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट में आराम दिए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह भारतीय टीम के साथ राजकोट से रांची तक यात्रा नहीं करेंगे। अगर वह नहीं खेलते हैं तो बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिल सकता है।