
KL rahul Record at Number 5: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर लगातार बने हुए थे। राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम की उपकप्तानी भी गवानी पड़ी। शुक्रवार को राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई। भारतीय टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मुश्किल वक़्त में राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई।
सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडित अक्सर राहुल की आलोचना करते हैं। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि वे अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। लेकिन अगर उनके आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो ये चौंकाने वाले हैं। राहुल वनडे में 5 नंबर पर भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हैं। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 17 पारियां खेली हैं और 56.38 के औसत से 733 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने 7 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। इस पोजीशन में राहुल का सर्वश्रेष्ट स्कोर 112 रन है।
इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत को 5 नंबर पर ऐसे ही किसी बल्लेबाज कि तलाश है। जिसके बाद अनुभव हो और जो दवाब में बल्लेबाजी कर सके। अगर राहुल 5 नंबर पर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वर्ल्ड कप में वे भारत के लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुक़ाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े की मुश्किल पिच पर राहुल ने 91 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल के अलावा रवींद्र जडेजा भी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 रन की नाबाद साझेदारी की।
Published on:
18 Mar 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
