26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशेज सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का होगा आगाज, जानिए कैसे 2 साल में मिलेगा विजेता

- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( World Test Championship ) में भारतीय टीम ( Team India ) वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने सफर का आगाज करेगी। - इसका फाइनल मैच जून 2021 में लॉर्ड्स के मैदान पर होगा।

2 min read
Google source verification
World Test Championship

नई दिल्ली।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का बुखार फैंस के सिर से उतर चुका है और अब समय क्रिकेट के मैदान में नए घमासान का है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की, जिसका आगाज 1 अगस्त से एशेज सीरीज से हो रहा है। एशेज की मेजबानी इस बार इंग्लैंड कर रहा है।

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज को नई पहचान मिलेगी। इसका पहला एडिशन जून 2021 तक चलेगा और इसका फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने सफर का आगाज 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। इसके अलावा श्रीलंका अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

रिकॉर्ड : जानें- टेस्ट क्रिकेट इतिहास के आठ न्यूनतम स्कोर्स के बारे में

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ी महत्वपूर्व जानकारी

- ये चैंपियनशिप 2 साल तक चलेगी। इसमें 9 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगे।

- सभी नौ टीमों को छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। एक सीरीज में 2 से लेकर 5 टेस्ट मैच होंगे।

- हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे, जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

- लीग फेज के आखिर में सबसे ज्यादा नंबर वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल मैच जून 2021 में लॉर्ड्स में होगा।

27 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कुछ ऐसा होगा पॉइंट का खेल



































मैचजीतने पर अंकमैच टाई होने पर अंकमैच ड्रॉ होने पर अंक
2603020
3402013.3
4301510
524128

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का शेड्यूल















































समयसीरीजमैचस्थान
अगस्त 2019भारत vs वेस्टइंडीज2 टेस्ट मैचवेस्टइंडीज
अक्टूबर 2019भारत vs दक्षिण अफ्रीका3 टेस्ट मैचभारत
नवंबर 2019भारत vs बांग्लादेश2 टेस्ट मैचभारत
फरवरी 2020भारत vs न्यूजीलैंड2 टेस्ट मैचन्यूजीलैंड
दिसंबर-जनवरी 2020-21भारत vs ऑस्ट्रेलिया4 टेस्ट मैचऑस्ट्रेलिया
फरवरी-मार्च 2021भारत vs इंग्लैंड5 टेस्ट मैचइंग्लैंड

आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को शुरू करने पर 2010 से विचार कर रही थी, लेकिन अब जाकर ये सफल हो सका है। इस एडिशन के सफल होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा एडिशन जुलाई 2020 में शुरू हो जाएगा, जो कि अप्रैल 2020 तक चलेगा।