8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका की सड़क पर कोहली और धवन का मस्त भागड़ा, देखें VIDEO

अफ्रीकी दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन के नाच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो...

2 min read
Google source verification
kohli and dhawan

नई दिल्ली। साल 2017 का आज आखिरी दिन है। नए साल की आगवानी में हर कोई जश्न के मूड में है। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार भला कैसे पीछे रहते? लिहाजा दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार वहीं जश्न मना रहे है। खास बात यह है कि टीम के स्टार किसी होटल या पब की बजाए दक्षिण अफ्रीका की सड़क पर भी जश्न मनाते दिखे। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जिसमें ये दोनों स्टार साउथ अफ्रीका की सड़क पर नाच कर रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी कुल अंदाज में दिख रहे है।

देखें वीडियो
यह वीडियो विराट कोहली फैस क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे अबतक 91,300 लोग देख चुके है। इस वीडियो में विराट और धवन अपने खास अंदाज में डांस कर रहे हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला केप टाउन में 5 जनवरी से खेलेगी। इस टेस्ट में चोटिल शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह मुरली विजय और केएल राहुल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।

Guess who is up for Bhangra on the streets of Capetown! 😍❤️

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.club) on

56 दिनों का लंबा टूर
टीम इंडिया 2018 की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के लंबे टूर से कर रही है। टीम का यह टूर 56 दिनों का है। यहां टीम इंडिया को तीन सीरीज खेलना है। जिसमें तीन टेस्ट मैच, छह वन डे मैच और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। कारण कि टीम अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी सीरीज नहीं जीत सकी है।

ये है संभावित टीम
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा , अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल , हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, थेयुनिस डे ब्रून, अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नेन फिलेंडर, कागिसो रबादा, डेल स्टेन।