ICC इवेंट में न्यूजीलैंड से लगातार 3 मैच हार चुका है कोहली की कप्तानी में भारत,कीवी रहे हर मामले में बेहतर
नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 03:57:54 pm
दुबई में चल रहा है वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ हैं न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बार भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में हरा दिया है।
आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है। मौजूदा वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले भारतीय टीम 2019 वनडे वर्ल्ड कप में और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार चुकी। गौर करने वाली बात यह है कि तीनों बार दोनों टीम के कैप्टन समान ही रहे हैं ।भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन।