
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कुबंले को कई लोगों ने बधाई दी। जिसमें साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर और जूनियर प्लेयर भी शामिल रहे। लेकिन कुंबले को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बर्थ डे पर कोई बधाई नहीं दी। इस बात पर कोहली ट्वीट पर लोगों के निशाने पर आ गए है। कई यूजर्स ने कोहली के इस रवैये को गलत बताया है। साथ ही उनपर तीखें कमेंट भी किए है। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि कोहली के पास अरिजीत से मिलने का वक्त है और उसे ट्वीट करने का भी समय है, लेकिन कुंबले को बर्थ डे विश करने का नहीं।
बीसीसीआई की गलती पर मचा था बवाल
कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया था। लेकिन बीसीसीआई के इस ट्वीट पर भी जमकर बवाल मचा था। दरअसल बीसीसीआई ने कुंबले को बधाई देते हुए 'पूर्व गेंदबाज' कहा था। कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज के लिए ऐसी बात लिखना उनके फैंस को नागवार गुजरी।
बाद में बीसीसीआई ने सुधारी गलती
बीसीसीआई के इस ट्वीट पर एक पत्रकार ने लिखा कि केवल पूर्व गेंदबाज. क्या वे टीम इंडिया के कप्तान, कोच और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं। ऐसी ही कई और ट्वीट सामने आते देख बीसीसीआई को अपनी गलती का अहसास हो गया। तब बोर्ड ने उस ट्वीट को डिलीट करते हुए दूसरा ट्वीट किया। जिसमें कुंबले को पूर्व कप्तान और दिग्गज कहते हुए संबोधित किया गया।
इन क्रिकेटरों ने किया था विश
करीब 18 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले कुंबले को उनके जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा , वीवीएस लक्ष्मण, जसप्रीत बुमराह, इंशात शर्मा, कुलदीप जाधव, आजिक्य रहाणे सहित कई क्रिकेटरों ने विश किया।
Published on:
18 Oct 2017 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
