
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का 21वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें बदलाव के साथ उतर सकती हैं।
कोलकाता इस मैच में एक बदलाव कर सकता है। टीम विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक की जगह अफगानी विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को मौका दे सकती है। डी कॉक ने अब तक 4 मैचों में 103 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह केवल 1-1 रन ही बना पाए, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनके बल्ले से 4 रन निकले। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इस सीजन में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं कमजोर गेंदबाजी के चलते टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। एलएसजी ने अपने शुरुआती चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है। लखनऊ की टीम भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरह अपने पिछले मैच में जीत हासिल कर चुकी है, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीजन में केकेआर और लखनऊ दोनों ही टीमें अब तक समान रूप से प्रतिस्पर्धी साबित हुई हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
कोलकाता नाइट राइडर्सः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनेल नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर– वैभव अरोरा
लखनऊ सुपर जायंट्सः मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर– रवि बिश्नो
Published on:
07 Apr 2025 02:48 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
