
Shardul thakur World Cup 2023 Squad Indian cricket team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कार दिया है। भारत ने सात बल्लेबाज, चार गेंदबाज और चार ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है।
बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर केएल राहुल और ईशान किशन को मौका मिला है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल हैं। वहीं ऑलराउंडरों में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। स्क्वॉड के ऐलान होने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज टीम में शामिल खिलाड़ियों के चयन से संतुष्ट दिखे। लेकिन कुछ दिग्गजों ने चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
कृष्णमाचारी श्रीकांत ऐसा ही एक नाम है।श्रीकांत ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। स्टार स्पोर्ट्स के एक लाइव शो के दौरान श्रीकांत ने बताया कि शार्दुल को टीम में मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए था। इस दौरान वहां संजय बांगर और पीयूष चावला भी मौजूद थे।
श्रीकांत ने कहा, 'सब कह रहे हैं कि हमें नंबर 8 पर एक बल्लेबाज की जरूरत है। किसको नंबर 8 पर बल्लेबाजी की जरूरत है? शार्दुल ठाकुर 10वें नंबर पर जाकर बल्लेबाजी कर रहा है। 10 ओवर भी नहीं डाल रहा है। नेपाल के खिलाफ मैच में उसने कितने ओवर की गेंदबाजी की? सिर्फ 4, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ उनके प्रदर्शन मत देखें। अच्छा प्रदर्शन है, दिमाग में रख लो, उनको महत्व मत दे दो। इसलिए मैं कहता हूं ओवर ऑल औसत देखकर मूर्ख मत बनो, इससे सही तस्वीर नहीं दिखती। हमेशा व्यक्तिगत मैचों को देखें।'
वनडे में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 10 मैच में उन्होंने कुल 51 रन बनाए हैं। पिछले 10 वनडे मैच में उन्हें कुल 7 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इसमें शार्दुल का बेस्ट स्कोर 25 रन का रहा है। बॉलिंग की बात करें तो इस दौरान उन्होंने कुल 18 विकेट लिए हैं। उनके ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो 40 मैच में 17.66 की औसत से उन्होंने 318 रन बनाए हैं। जिसमें एक फिफ्टी शामिल है। जबकि उन्होंने 59 विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
Published on:
06 Sept 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
