scriptKuldeep sen a son of barber made his debut for India vs bangladesh ODI | IND vs BAN: बेहद कठिन है कुलदीप सेन का सैलून से भारतीय टीम तक का सफर, बार्बर के बेटे ने भारत के लिए डेब्यू | Patrika News

IND vs BAN: बेहद कठिन है कुलदीप सेन का सैलून से भारतीय टीम तक का सफर, बार्बर के बेटे ने भारत के लिए डेब्यू

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 12:15:32 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मध्य प्रदेश के रीवा में रहने वाले एक बेहद गरीब परिवार में जन्मे कुलदीप ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उनके लिए यह सफर आसान नहीं था। एक गरीब घर में जन्में कुलदीप ने सालों तक संघर्ष किया है। रीवा में सिरमौर चौराहे पर 'फाइन हेयर कटिंग' नाम का छोटा सा सैलून है।

kuldeep_sen.png

Kuldeep sen India vs Bangladesh ODI: 'इरादा पक्का और हौसला बुलंद हो तो आपको मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।' अपने अपने जीवन में यह कहावत कई बार सुनी होगी। इस कहावत का जीता-जागता उदाहरण युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुक़ाबले में कुलदीप ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। भारत के लिए वनडे खेलने वाले 250वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.