23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: कुलदीप यादव ने वह कर दिखाया जो 100 सालों में नहीं हुआ, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट

कुलदीप ने इस मैच की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 ओवर में 72 रन देते हुए पांच विकेट झटके हैं। टेस्ट में चौथी बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। इसी के साथ टेस्ट में कुलदीप के 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उनका यह सिर्फ 12वां टेस्ट मैच है।

2 min read
Google source verification
kuldeep_yadav_history_.jpg

Kuldeep Yadav, India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में चाईनामैन स्पिनर कुलदीप यादव कुछ ऐसा किया है। जो टेस्ट क्रिकेट के पिछले 100 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

कुलदीप ने इस मैच की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 15 ओवर में 72 रन देते हुए पांच विकेट झटके हैं। टेस्ट में चौथी बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। इसी के साथ टेस्ट में कुलदीप के 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उनका यह सिर्फ 12वां टेस्ट मैच है। पिछले 100 सालों में सबसे कम गेंदें फेंककर 50 विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। कुलदीप ने 1871 गेंदें फेंककर यह कीर्तिमान हासिल किया।

टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 50 विकेट)
34.1 - जॉर्ज लोहमैन (इंग्लैंड)
36.8-कुलदीप यादव (भारत)
37.7 - जॉन फेरिस (ऑस्ट्रेलिया/इंग्लैंड)
38.7 - शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड)
38.8 - डुआने ओलिवियर (एसए)
39.2 - कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

अगर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो कुलदीप 43वीं रैंकिंग पर हैं। इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले टॉप पर हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए थे। वहीं रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने 100 मुकाबलों में 511 विकेट लिए हैं। महान ऑलराउंडर कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 131 मैचों में 434 विकेट लिए हैं।

50 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर :
134 - पॉल एडम्स (दक्षिण अफ्रीका)
102 - जॉनी वार्डले (इंग्लैंड)
51 - कुलदीप यादव (भारत)

इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले कुलदीप तीसरे लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर हैं। उनके पहले दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स और इंग्लैंड के जॉनी वार्डले ऐसा कर चुके हैं। एडम्स ने अपने करियर में 134 और वार्डले ने 102 टेस्ट विकेट झटके है। कुलदीप ने इस मैच में जैक क्राउली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और ओली पोप को अपना शिकार बनाया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में मात्र 218 रन पर ढेर कर दिया।