23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: कुलदीप के हैट्रिक और टीम इंडिया की जीत पर चाइनामैन के घरवालों ने इस तरह जाहिर की ख़ुशी

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप जादव ने 33वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच में भारतीय टीम के जीत को पक्का कर दिया।

2 min read
Google source verification
Kuldeep Yadav,India vs Aus Live,Hattrick,

नई दिल्ली । भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप जादव ने 33वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच में भारतीय टीम के जीत को पक्का कर दिया। कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई भी स्पिनर गेंदबाज वो कारनामा नहीं दिखा पाया है जो चाइनामैन ने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच में दिखाया है ।चाइनामैन के इस रिकॉर्ड पर उनके घर में जम कर खुशियां मनाई जा रही है ।

घर पर मां- पापा ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया -
चाइनामैन कुलदीप यादव के हैट्रिक से उनके घरवाले बेहद खुश हैं। जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब तक मैच चलती रही घर के सारे लोग टीवी से चिपके रहे ।कुलदीप के शानदार परफॉरमेंस के ठीक बाद घर के सभी सदस्य ख़ुशी से एक दूसरे के गले मिलने लगे ।माँ ,पापा,भाई ,बहन सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक पल कि ख़ुशी मनाने लगे ।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक -
भारतीय टीम की तरफ से पहली बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है,1987 में हो रहे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था।जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 साल के कुलदीप से पहले भारत के लिए आखिरी बार कपिल देव ने 1991 में हैट्रिक ली थी।निश्चित रूप से चाइनामैन की यह उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में ख़ास बनाता है ।

जब सचिन को दिया था इंटरव्यू -
ये बात आज से पांच साल पहले की है जब कुलदीप यादव का इंटरव्यू खूड सचिन ने लिया था।दरअसल अंडर-19 टीम के लिए 2012 में ऑस्ट्रेलिया गए कुलदीप जब भारत लौटे थे, तो उन्हें मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ना था । नेट सेशन के दौरान सचिन तेंदुलकर ने किसी से कहा कि नए लड़के कुलदीप को भेजो, मैं देखना चाहता हूं कि वो कैसी गेंदबाजी करता है? कुलदीप ने पहली पांच गेंदे तो नॉर्मल चाइनामैन डिलीवरी फेंकी, लेकिन छठी गेंद पर तेंदुलकर का मिडिल स्टंप उखड़ गया ।सचिन हैरान राण गए थे ।