
कुलदीप को इंग्लैंड में मिल रहा है कानपुर का सुख, दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखने का किया दावा
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैच के बाद कहा कि यह मेरा पहला इंग्लैंड दौरा है और अभी तक मेरे लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है। यहां की परिस्थितियां मेरे लिए बिल्कुल सही है। यहां मुझे घरेलू मैदान जैसा अनुभव हो रहा है। विकेट सूखा था, इसीलिए मैं अपनी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की। कुलदीप ने साथ ही कहा कि वो अपने दमदार प्रदर्शन को सीरीज में आगे भी बरकरार रखेंगे। बता दें कि मंगलवार को हुए पहले मैच में कुलदीप ने पांच बल्लेबाजों को आउट किया था।
छक्के खाने वाली गेंद पर लेते है विकेट-
इसके साथ-साथ कुलदीप ने यह भी कहा कि मैं शुरू से ही छक्के खाने वाली गेंदबाजी करता रहा हूं। मेरे कोच कपिल पांडे हमेशा मुझसे इस तरह गेंदबाजी करवाते थे जिस पर बल्लेबाज छक्के लगाए। ऐसा करना मुझे अब फायदा दे रहा है क्योंकि मुझे पता है कि वापसी कैसे करनी है। अगर मेरी गेंद पर रन बनते हैं तो भी मैं अपने बेसिक्स नहीं छोड़ता और यही मेरी सफलता का राज है।
धोनी और कोहली से लेते है सलाह-
मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुलदीप ने कहा कि एक कलाई के स्पिनर के लिए यह जरुरी होता है कि वह सही एरिया में गेंद डाले। जब आपके पास विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज हों, तो आपको उनसे सलाह लेनी चाहिए। वे काफी मदद करते हैं। मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश हूं और इसे आगे भी बरकरार रखना चाहता हूं।
भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत-
कलाई के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को उम्मीद है कि वह अपने इस प्रदर्शन आगे भी बरकरार रख सकेंगे। कुलदीप ने मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन देकर पांच विकेट झटके और अपने टी-20 करियर का सर्वोच्च प्रदर्शन किया। कुलदीप के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 159 रन पर रोकर आठ विकेट से मैच जीत लिया।
सीरीज का अगला मैच छह जुलाई को-
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की जमीन पर जीत का सूखा समाप्त किया। उम्मीद है कि भारतीय टीम सीरीज के बाकी बचे मैचों को जीत कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाएगी। बता दें कि सीरीज का अगला मैच छह जुलाई को खेला जाएगा। जिसमें जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम कई बड़े रिकॉर्डों को अपने नाम करेगी।
Updated on:
05 Jul 2018 11:12 am
Published on:
04 Jul 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
