
World Cup 2019 : टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा है यह स्टार ऑल राउडंर
नई दिल्ली। क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए है। सभी देश अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर भला कैसे पीछे रहेंगे? जो क्रिकेटर इस समय भारतीय टीम में है, वो अपने एंड से मेहनत तो कर ही रहे है। साथ ही जो टीम में जगह बना पाने में सफल नहीं हो सके है, वो भी जमकर पसीना बहा रहे है। वर्ल्ड कप 2019 की भारतीय टीम में जगह बनाने के उद्देश्य के साथ स्टार ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या भी जी-तोड़ मेहनत कर रहे है।
आईपीएल में मनवा चुके है अपना लोहा-
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कहना है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए क्रुणाल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का लोहा मनवा चुके हैं। क्रुणाल 2016 से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अब टीम इंडिया में शामिल होना सपना -
27 वर्षीय क्रुणाल इस समय अपना पूरा ध्यान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा रहे हैं। क्रुणाल का लक्ष्य वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनना है। मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रुणाल ने कहा कि मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। ईमानदारी से कहूं तो विश्व कप में भारत के लिए खेलना मेरा सपना है।
भाई हार्दिक टीम में शामिल-
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि तीन मैचों की इस सीरीज में क्रुणाल को एक भी मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई थी। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने जाने पर क्रुणाल ने कहा कि यह हम दोनों के लिए एक सपने के सच होने जैसा था। पहले ट््वंटी-20 मैच में जब हार्दिक और मैं भारत के ड्रेसिंग रूम में एक साथ थे। वो अलग ही एहसास था।
Published on:
25 Aug 2018 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
