24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया के कोच केे लिए लालचंद राजपूत ने भी डाला आवेदन, अंतिम तारीख भी हुई खत्म

लालचंद राजपूत ( Lalchand Rajput ) इससे पहले जिम्बाब्वे टीम ( Zimbabwe Team ) के कोच थे, लेकिन वहां राजनीतिक दखलअंदाजी के चलते आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Lalchand Rajput

मुंबई।भारतीय टीम के नए कोच के आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी, जो अब निकल चुकी है। आखिरी दिन भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत ने भी टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। राजपूत ने मंगलवार को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया। आपको बता दें कि अभी तक लालचंद राजपूत इस साल मई से जिम्बाब्वे टीम के कोच थे, लेकिन वहां राजनीतिक दखलअंदाजी के चलते आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया।

टीम इंडिया के बैटिंग कोच बनना चाहते है प्रवीण आमरे

अब कपिल देव की अध्यक्षता वाली CAC करेगी कोच का चयन

आवेदन की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद अब कुछ नामों को शॉर्ट लिस्ट कर कपिल देव की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (CAC) इंटरव्यू के लिए बैठेगी। इस समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी शांता रंगास्वामी हैं।

टीम इंडिया के कोच की रेस में जुड़ा रॉबिन सिंह का नाम, कहा- टीम के लिए बदलाव जरूरी

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद BCCI ने मांगा था आवेदन

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन निकाला था। देश-विदेश से कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने भी इस पद के लिए खुद को दावेदार के तौर पर पेश किया है। आवेदन करने वाले खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का भी नाम शामिल है। फिलहाल, बोर्ड ने रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाले मुख्य कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भारत के वेस्ट इंडीज दौरे तक बढ़ा दिया है।