27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच का बदलना लगभग तय, इस पूर्व खिलाड़ी का नाम है सबसे आगे

लालचंद राजपूत ने सोमवार को सपोर्टिंग स्टाफ के लिए इंटरव्यू भी दिया है। उन्होंने हेड कोच के लिए भी आवेदन किया था।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Aug 20, 2019

Indian Team Practice

मुंबई। टीम इंडिया के हेड कोच का चयन हो चुका है। सीएसी ने एकबार फिर से रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच चुना है। अब बारी टीम के सपोर्टिंग स्टाफ की है और माना जा रहा है कि गुरुवार तक सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान भी हो जाएगा। इस बीच सबसे ज्यादा नजर जिस बात पर है, वो ये कि आखिर भारतीय टीम का अगला बल्लेबाजी कोच कौन होगा? क्योंकी मौजूदा कोच संजय बांगड का पद से हटना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी इसपर कोई तस्वीर साफ नहीं है कि किसे बल्लेबाजी कोच बनाया जाएगा, लेकिन फिर भी कुछ पूर्व खिलाड़ियों का नाम इस रेस में शामिल है।

लालचंद राजपूत का नाम चल रहा है आगे

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि लालचंद राजपूत का नाम पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए भी आगे था। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन भी किया था। लालचंद राजपूत ने सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू भी दिया है।

गेंदबाजी और फील्डिंग कोच रह सकते हैं बरकरार

आपको बता दें कि एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का चयन करेगी, जिसमें बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के अलावा टीम के अन्य सहयोगी पद शामिल होंगे। बल्लेबाजी कोच के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को बरकरार रखे जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपने पद पर बरकरार रह सकते हैं। हालांकि ये दोनों भी इंटरव्यू के लिए जाएंगे। सपोर्टिंग स्टाफ की ये पूरी प्रक्रिया गुरुवार तक खत्म होने की संभावना है।

मापदंड के अनुसार बल्लेबाजी, गेंदबाजी, और क्षेत्ररक्षण कोच के लिए दावेदारी करने वाले के पास कम से कम 10 टेस्ट या 25 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव होना चाहिये और उसकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए। सहयोगी सदस्यों का चयन का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग